बेलतोड़ी के साथ नवपत्रिका प्रवेश पूजा संपन्न

नवरात्र को लेकर माहौल हुआ भक्तिमय

By PRAPHULL BHARTI | April 4, 2025 9:04 PM

-20- प्रतिनिधि, सिकटी चैतीय नवरात्र के अवसर पर बेलबाड़ी चंडी मंदिर मे बेलतोड़ी पूजा का आयोजन शुक्रवार को किया गया. नवरात्र दुर्गा पूजा के सप्तमी के दिन मंदिर में नवपत्रिका प्रवेश पूजा की गयी. प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद मंदिर के पट खोल दिये गये हैं. गुरुवार षष्ठी को बेल वृक्ष पूजा कर नव पत्रिका को निमंत्रण दिया गया. सुबह गाजे बाजे एवं शंखनाद के साथ बेलतोड़ी कर बेल रूपी नवपत्रिका देवी को डोली में बिठाकर मंदिर लाया गया.जहां उसकी विधिवत पूजा अर्चना की गई. मंदिरों में स्थापित किए गए देवी देवताओं के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कराकर उसे सुप्रतिष्ठित किया गया. पूजा पाठ आदि कार्य में पुरोहित ज्योतिषी रमेश मिश्रा, पुजारी बलराम ठाकुर,पंडित अवधेश मिश्रा, पंडित त्रिलोकनाथ झा,पंडित पद्मानंद झा,पंडित नागेश्वर ठाकुर पंडित,सच्चिदानंद झा,रामदेव ठाकुर व बड़ी संख्या में भक्तगण बेलतोड़ी पूजा में सम्मिलित हुये. ——— चंडी स्थान पगडेरा में आपदा प्रबंधन मंत्री ने की पूजा-अर्चना 19-प्रतिनिधि,कुर्साकांटा चैत्र नवरात्र के दौरान गुरुवार की संध्या प्रखंड क्षेत्र के पगडेरा स्थित चंडी स्थान आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल पहुंचकर की मां दुर्गा की पूजा-अर्चना. जहां आपदा प्रबंधन मंत्री ने आदि शक्ति मां भगवती से आशीष ग्रहण कर आयोजक समिति से मिलकर विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री श्री मंडल ने बताया कि चंडी स्थान पगडेरा में दशकों से चैत्र नवरात्र का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें संयोजक राजीव झा ललन की भूमिका सराहनीय है. आपदा प्रबंधन मंत्री ने बताया कि चंडी स्थान में सुकून मिलता है. आपदा प्रबंधन मंत्री ने पूजा अर्चना कर क्षेत्र की आमजनों के लिए सुख, शांति, समृद्धि के साथ आरोग्य की कामना की. इस दौरान मंदिर आयोजक समिति ने आपदा प्रबंधन मंत्री का माला पहनाकर व मिथिला का पग पहनाकर स्वागत किया. वहीं संयोजक ललन झा ने बताया कि चंडी स्थान में चैत्र नवरात्र के दौरान काफी दूर-दराज से आये श्रद्धालु आदि शक्ति से सच्चे दिल से मांगी गई मुरादें अवश्य पूरी होती है. मौके पर मुखिया प्रमोद कुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा, शिव शंकर राजभर, पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष प्रशांत आनंद, सरोज कुमार झा सहित मंदिर समिति के सदस्य व पुजारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है