सांसद डॉ मो जावेद व विधायक शकील अहमद खान का अररिया में हुआ भव्य स्वागत

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह किशनगंज से लगातार दूसरी बार सांसद बने डॉ मो जावेद व बिहार विधान सभा में कांग्रेस के नेता कदवा विधानसभा के विधायक डॉ शकील अहमद खान का अररिया पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया.

By PRAPHULL BHARTI | April 29, 2025 7:39 PM

अररिया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह किशनगंज से लगातार दूसरी बार सांसद बने डॉ मो जावेद व बिहार विधान सभा में कांग्रेस के नेता कदवा विधानसभा के विधायक डॉ शकील अहमद खान का अररिया पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. कांग्रेस के नेता इंज मंजूर आलम के द्वारा शाही पैलेस अररिया में आयोजित इस अभिनंदन समारोह में अतिथियों को बुके व शॉल भेंटकर स्वागत किया गया. मौके पर अररिया जिला के अलावा अररिया विधान सभा के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे. साथ ही जिलाध्यक्ष शाद अहमद ,पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल सिन्हा, मासूम रेजा के अलावा दर्जनों वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है