दो बच्चों की मां का अपहरण, पति ने दर्ज करायी प्राथमिकी

प्रखंड क्षेत्र के रामनगर वार्ड 03 से कथित दो बच्चों की मां को अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है.

By PRAPHULL BHARTI | April 29, 2025 6:56 PM

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के रामनगर वार्ड 03 से कथित दो बच्चों की मां को अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है. पीड़ित पति अनिल कुमार चौधरी ने पलासी थाना में युवक सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मैंना गांव वार्ड 14 के मो राहुल, मो ताहिर, रजीना खातुन, मो वसीक, मो मांगन सहित अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. घटना बीते 17 अप्रैल की बतायी जा रही है. थाना को विलंब से सूचना का कारण खोजबीन बतायी गयी है. दर्ज मामले में पीड़ित पति ने कहा है कि मैं मेहनत-मजदूरी कर अपनी पत्नी आरती देवी सहित दो बच्चों का भरण-पोषण करता हूं. करीब दो माह पूर्व मेरे घर मैंना गांव का मो राहुल आया. उसने अपने यहां मुझे काम पर लगवा कर मेरी गैर मौजूदगी में अक्सर मेरे घर आने जाने लगा. इस क्रम में मेरी पत्नी से मेलजोल बढ़ाने लगा. बार-बार मेरे घर आने पर मुझे उनके आचरण पर संदेह होने लगा. इसके बाद मैंने मो राहुल के घर पर काम करने से इंकार कर दिया. तत्पश्चात मैं अपने गांव में ही मजदूरी करने लगा. बीते 17 अप्रैल को मैं मजदूरी करने अपने घर से दूर चला गया. संध्या करीब साढ़े छह बजे लौटकर मैं अपने घर आया. तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. साथ ही घर से पत्नी सहित बच्चे भी गायब हैं. खोजबीन के दौरान देर रात्रि पता चला कि मैंना गांव के मो राहुल मेरी पत्नी सहित बच्चों को अगवा कर कहीं ले गया है. साथ ही घर में रखा नकदी 24 हजार रुपये व जेवर-जेवरात भी अपने साथ ले गया है. वहीं मो राहुल के घर मैंना गांव गया, तो देर रात्रि उनके आंगन में काफी शोरगुल हो रहा था. दरवाजे पर उनके परिजनों ने मेरे साथ दुर्व्यवहार करते हुए धमकी देकर भगा दिया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है