आंगनबाड़ी केंद्रों पर सास- बहू सम्मेलन का आयोजन

महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

By PRAPHULL BHARTI | March 23, 2025 7:10 PM

-8-प्रतिनिधि,फारबिसगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में स्थित भीएच एनडी साइड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर सास- बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत के व हरिपुर पंचायत के वार्ड संख्या 09 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया. आयोजित सम्मेलन में उक्त आंगनबाड़ी के पोषक क्षेत्र के 10 जोड़ा सास-बहू को इस सम्मेलन में आमंत्रित किया गया. सम्मेलन में आने वाले सास-बहू को पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार बसाक,बीसीएम सरिता कुमारी,बीएचएम सईद उज्जमा, बीइइ पंकाज कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य कर्मियों ने परिवार नियोजन कार्यक्रम व टीकाकरण कार्यक्रम, गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व अस्पतालों में किये जाने वाले एएनसी जांच के संदर्भ में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए जागरूक किया. इस मौके पर सास-बहू को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा सूक्ष्म पुरस्कार प्रदान किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से एएनएम मंजुला कुमारी,मीरा कुमारी, आशा कर्मी नुसरत बानो, वंदना कुमारी, माधुरी कुमारी, पानो देवी सहित अन्य मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है