विवाहिता गोलीकांड मामले में आरोपित मां गिरफ्तार
घायल पुत्री के फर्द बयान पर मां सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज
-9-प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के खाब्दह पंचायत के वार्ड संख्या 04 जोगीपुर गांव में गुरुवार की देर रात्रि पति के साथ घर में सोई विवाहिता को पति के सामने गोली मार कर घायल कर देने की घटना मामले में घायल महिला पल्लवी कुमारी ने फर्द बयान पर अपनी मां व उसके सहयोगियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. नरपतगंज थाना कांड संख्या 175/25 के तहत दर्ज प्राथमिकी में घायल महिला की मां फूलो देवी पति सकलदेव मंडल फारबिसगंज के गढ़हा निवासी को शनिवार को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार घायल महिला पल्लवी कुमारी अपने जीजा के साथ विगत 02 वर्ष पूर्व शादी की थी. उसकी मां फूलों देवी व उसकी बड़ी बहन प्रियंका देवी ने आपसी सहमति कर उसकी शादी करवा दी थी. उसके बाद दोनों पति-पत्नी कमाने के लिए जम्मू चला गया. जम्मू से कमाने के बाद पैसा वह अपने बड़ी बहन व मां को भी भेजा करता था. कुछ दिनों से पैसे नहीं देने के कारण विवाद उत्पन्न होने लगा. वह अपने पति के साथ नरपतगंज के जोगीपुर गांव अपने ससुराल आकर रहने लगी. गुरुवार की रात्रि उसकी मां फूलो देवी व जोगबनी के ही अशफाक मुखिया व अन्य के साथ पहुंचकर उसके ऊपर गोली चलाकर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. हालांकि महिला का इलाज गंभीर स्थिति में पूर्णिया में जारी है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि घायल महिला के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर सभी बिंदु पर जांच की जा रही है. घायल महिला की मां जो घटना की मुख्य आरोपी बताई जा रही है. उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं घटना में शामिल अन्य आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
