फारबिसगंज में एमएलए का किया स्वागत
आत्मीय स्वागत दिल को गहराई तक छू गया
फारबिसगंज. बिहार विधान मंडल में विधायक के रूप में शपथ लेने के पश्चात पटना से लौटकर फारबिसगंज पहुंचने पर फारबिसगंज विधायक मनोज विश्वास का भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या स्थानीय लोगों के साथ साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक का स्वागत किया. इस मौके पर विधायक श्री विश्वास ने कहा विधानसभा क्षेत्र का विकास प्राथमिकता है. जल्द हीं अधिकारियों के साथ एक बैठक कर विकास योजनाओं को रफ्तार दिया जायेगा. यह सम्मान मेरे लिए गर्व से ज्यादा एक बड़ी ज़िम्मेदारी है.विधानसभा क्षेत्र के विश्वास को शक्ति मानकर, फारबिसगंज के सर्वांगीण विकास, बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व सम्मानित जनता के लिए पूरी निष्ठा से काम करता रहूंगा. फारबिसगंज की प्रत्येक जनता को हृदय से उन्होंने धन्यवाद दिया. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि कपिल अंसारी, रियाज अहमद, कांग्रेस नेता करण कुमार पप्पू, बेलाल अली, सिप्पू मंडल, शेखर विश्वास, ललित मंडल, संतोष मंडल समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
