विधायक का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
विधायक ने कहा, सिकटी विस काे विकसित बनाना है
कुर्साकांटा. सिकटी विधान सभा के नवनिर्वाचित विधायक सह पूर्व आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल का रविवार को बटराहा में कार्यकर्ता सहित समर्थकों ने बुके भेंटकर स्वागत किया. वहीं विधायक श्री मंडल ने सबों को आश्वस्त किया कि सिकटी विधान सभा को विकसित विधान सभा बनाना है. विधान सभा में तो पूर्व में ही सड़क, पुल, पुलिया का निर्माण कर विधान सभा के प्रत्येक गांव को प्रखंड मुख्यालय से व जिला मुख्यालय से जोड़ने का कार्य किया गया है. अब आने वाले समय में सरकारी शिक्षण संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा छात्रों को मिले, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले को लेकर सार्थक प्रयास किया जायेगा. मौके पर सिकटी बीडीओ मो परवेज आलम, सिकटी जदयू प्रखंड अध्यक्ष भवेश राय, भाजपा युवा नेता जोशी मंडल,सरोज मंडल, रमेश मंडल, समिति प्रतिनिधि परमानंद मंडल, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष मो शाहजहां सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
