बॉर्डर यूनिटी रन को लेकर विधायक को मिला आमंत्रण पत्र
इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे भी लेंगे हिस्सा
कुर्साकांटा. विभागीय निर्देश के आलोक में एसएसबी 52 वीं वाहिनी अररिया द्वारा आगामी 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले बॉर्डर यूनिटी रन (सीमा एकता दौड़) के लिए जनप्रतिनिधियों को निमंत्रण देने का सिलसिला जारी है. इस क्रम में सोमवार को एसएसबी 52 वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने सिकटी विधायक सह पूर्व आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल के निवास बटराहा पहुंचकर उनसे मुलाकात की और कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया. पूर्व आपदा प्रबंधन मंत्री सह विधायक श्री मंडल ने भी उनके आमंत्रण पत्र को स्वीकार किया. इस मौके पर एसएसबी कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने कहा की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीमा पर एकता, स्वास्थ्य व सामुदायिक सद्भाव को बढ़ावा देना है. जिसमें विभिन्न कंपनी, बीओपी के अलावा स्थानीय स्तर पर स्कूली बच्चे इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे. जो स्थानीय जनता व जवानों के बीच संबंध मजबूत करने के लिए कार्यक्रम कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
