विधायक मुर्शीद आलम का किया स्वागत

विधायक से की क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने की अपील

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 13, 2025 8:04 PM

पलासी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन पलासी में शनिवार को नवनिर्वाचित जोकीहाट विधायक मुर्शीद आलम को जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर पंचायत जनप्रतिनिधियों ने विधायक मुर्शीद आलम को फूल माला व शॉल देकर स्वागत किया. सम्मान समारोह की अध्यक्षता कनखुदिया पंचायत के मुखिया राम प्रसाद चौधरी ने की. मुखिया राम प्रसाद चौधरी, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष रूबी शोएब, प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव व प्रभु चंद विश्वास ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 35 वर्षों के बाद पलासी ब्लॉक को विधायक मिला है. यह बहुत गर्व की बात है. उन लोगों ने विधायक से पलासी प्रखंड पर विशेष ध्यान देकर यहां की समस्याओं को हर संभव हल करने का प्रयास करने की अपील की. साथ ही साथ पलासी की समस्या को सदन में उठाकर समस्या के समाधान की दिशा में पहल करने का आग्रह किया. समारोह को संबोधित करते विधायक मुर्शीद आलम ने कहा कि वह जोकीहाट की विधानसभा के जनता का ऋणी है. जो आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि व किसी विशेष जाती की विधायक नहीं बल्कि जोकीहाट विधानसभा के सभी जाति, धर्मों के लोगों का विधायक हैं. सभी की समस्याओं का समाधान के लिए वह हमेशा अग्रसर रहेंगे. मौके पर दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है