सदर अस्पताल से गायब बच्चा बरामद, महिला गिरफ्तार

गिरफ्तार महिला ने खोले कई अहम राज

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 29, 2025 7:42 PM

अररिया. सदर अस्पताल से गायब हुए नौ महीने के बच्चे को अररिया पुलिस ने पलासी से सकुशल बरामद किया है. मालूम हो कि बीते 25 नवंबर को सदर अस्पताल से एक नौ माह के बच्चे को उसके ही घर किराये पर रहने वाली महिला ने बच्चे को सदर अस्पताल से फरार हो गयी थी. इस संदर्भ में पीड़िता बीवी नाजवीन ने इस संदर्भ में किरायेदार महिला के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटना का खुलासा करते हुए शनिवार को समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस कॉफ्रेंस कर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि गैयारी निवासी बीवी नाजवीन नामक महिला ने नगर थाना में अपने 09 माह के बच्चे की अपहरण कर लेने का आरोप उन्हीं के घर किराए पर रहने वाली महिला रोमी खातुन पर लगाया था. एसपी ने बताया कि इस संदर्भ नगर थाना में कांड दर्ज कर. घटना की गंभीरता व अपहरण बच्चा के कम उम्र को देखते हुए सदर एसडीपीओ सुशील कुमार के नेतृत्व नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक व डीआईयू टीम के साथ एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा सूचना संकलन व तकनीकी अनुसंधान व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की तफ्तीश करते हुए तकनीकी अनुसंधान के आधार पर गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पलासी थाना क्षेत्र के ककोड़वा वार्ड संख्या पांच में छापामारी कर अपहृत बच्चा को सकुशल बरामद कर लिया. एसपी ने बताया कि कांड में संलिप्त मुख्य आरोपी रोमी खातून को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार महिला से पुछताछ की जा रही है. छापामारी टीम में डीआइयू शाखा, नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, पुअनि अमरेंद्र कुमार सिंह, पुअनि सोनिया साहेनी, पुअनि अमित कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे. गिरफ्तार महिला ने खोले कई अहम राजदो बच्चाें का गायब होना कही न कही ह्यूमन ट्रैफिकिंग से भी इसे जोड़कर देखा जा रहा है. सूत्र बताते हैं कि सदर अस्पताल से निजी अस्पताल तक इस तरह का रैकेट काम कर रहा है. जो अन्य राज्यों का बताया जा रहा है, जो नवजात शिशु (लड़का) का सौदा कर उसे बेचने का काम करने की संभावना जतायी जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार महिला रोमी खातून से पूछताछ की जा रही है कि यह बच्चे किसके लिए ले जा रही थी व कहां पर देने वाली थी उनकी भी जांच की जा रही है. पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगा है जिसके आधार पर अनुसंधान कि जा रही है. लगातार हो रहे बच्चा गायब मामले में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने कहा कि पूर्व में भी सदर अस्पताल के समीप स्थित एक नर्सिंग होम से भी बच्चा गायब होने का मामला सामने आया था. इसमें संलिप्त तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था व नवजात शिशु को सकुशल बरामद कर लिया गया. एसपी ने बताया की दोंनों केस को संयुक्त रूप से जांच की जा रही है.

भूमि विवाद में हुई हत्या मामले में एक गिरफ्तार

जोकीहाट. थाना क्षेत्र अंतर्गत दभड़ा पंचायत, दोमोहना गांव में भूमि विवाद में फरसा से हमला कर घायल अय्याज उर्फ मुन्ना पिता अफजल की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी थी. इस मामले में आधा दर्जन आरोपितों में से एक आरोपित को जोकीहाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम सहनियाज उर्फ चुन्ना पिता एकबाल, ग्राम दोमोहना पंचायत दभड़ा, थाना जोकीहाट है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है, गौरतलब है कि भूमि विवाद को लेकर आरोपियों ने अय्याज की रड, फरसा से 10 दिन पहले हमला कर सर फोड़ दिया था. लहुलुहान हालात में अय्याज उर्फ मुन्ना को जोकीहाट रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन दयनीय स्थिति को देखकर चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक की पत्नी नुदरत जहां के द्वारा जोकीहाट थाना में दर्ज कराए गये एफआइआर में आरोपितों में एकबाल, बेलाल, दिलनवाज, दलनियाज, जावेद फरार हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

—————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है