नाबालिग लड़की का अपहरण, मामला दर्ज

प्रखंड क्षेत्र के एक गांव के समीप चौक पर दवा खरीदने गयी एक नाबालिग लड़की को गांव में ही अपने नाना के यहां रह रहे युवक द्वारा अगवा किये जाने का एक मामला सामने आया है.

By PRAPHULL BHARTI | April 7, 2025 6:37 PM

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के एक गांव के समीप चौक पर दवा खरीदने गयी एक नाबालिग लड़की को गांव में ही अपने नाना के यहां रह रहे युवक द्वारा अगवा किये जाने का एक मामला सामने आया है. मामले में अपहृता के पिता ने पलासी थाना में युवक सहित नौ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मो समदानी, मो रकीब, मो साकिब, मो जुमना, टुसनी, रिहाना सहित अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. घटना बीते 03 अप्रैल संध्या की बतायी जाती है. विलंब से थाना में सूचना का कारण खोजबीन बताया गया है. दर्ज मामले में पीड़ित पिता ने कहा है कि बीते 03 अप्रैल संध्या करीब छह बजे मेरी 13 वर्षीया पुत्री गांव स्थित चौक पर दवा खरीदने गयी थी. काफी देर के बाद भी जब वह नहीं लौटी तो खोजबीन आरंभ किया गया. इस दौरान रात्रि पता चला कि अपने नाना के यहां रह रहे मो समदानी ने मेरी पुत्री को अगवा कर कहीं लेकर चला गया है. मामले में उक्त युवक के नाना के परिवार वालों से पूछने पर उक्त नामजद लोगों ने दुर्व्यवहार कर धक्का-मुक्की करते हुए धमकी देकर भगा दिया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित पिता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. —————————— मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज पलासी. प्रखंड क्षेत्र के टप्पू टोला बलुआ कलियागंज निवासी खुशनुमा बबली ने अपने पड़ोसी द्वारा शौचालय व चापाकल का गंदा पानी बहाने के विवाद को लेकर अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मो सरमुन आलम, मो मोजीम, बीबी मोहर्रमी सहित अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है