मिर्जापुर में विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत
बौंसी थाना क्षेत्र में मिर्जापुर पंचायत के नया टोला वार्ड दस के एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी.
परवाहा. बौंसी थाना क्षेत्र में मिर्जापुर पंचायत के नया टोला वार्ड दस के एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मृतका 23 वर्षीय सुनीता देवी मिर्जापुर निवासी बलराम ऋषिदेव की पत्नी बतायी जा रही है. मृतका को एक बच्चा भी है. मृतका सुनीता देवी के परिजनों का आरोप है कि सुनीता देवी को उनके पति, सास, ननद आदि द्वारा मिलकर हत्या कर दी गयी है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही बौंसी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर, बौंसी थानाध्यक्ष विकास पासवान ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. ————————— आपसी विवाद में मारपीट, एक महिला घायल अररिया. अररिया आरएस थाना क्षेत्र के हड़ियाबारा गांव में आपसी विवाद में मारपीट में बीवी प्रवीण घायल हो गयी. घायल महिला बीवी प्रवीण को आनन-फानन में इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज कर रहे सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ नंदन किशोर ने बताया की घायल महिला खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ———— दो बाइकों की टक्कर में एक घायल अररिया. अररिया-बहादुरगंज फोरलेन मार्ग हरुवा चौक समीप मंगलवार को दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक चालक मो मुंतसीर आलम घायल हो गया. घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ नंदन किशोर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
