जन-सुराज की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

संगठन के विस्तार को लेकर किया विचार विमर्श

By PRAPHULL BHARTI | March 12, 2025 7:34 PM

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के खैरा पंचायत के वार्ड 10 में जन-सुरज पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. युवा जिला अध्यक्ष प्रलयंकर सिंह उर्फ गब्बर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संगठन के विस्तार सहित कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. जबकि बैठक के दौरान कई नये लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाया गया. इस मौके पर जिला संगठन उपाध्यक्ष हाफ़िज़ मुर्तज़ाक, विनोद झा, उपेंद्र प्रसाद साह ,मसूद आलम फ़ख्रऊदीन, नईम, रामदेव, डोमी सिंह सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे. जानकारी देते हुए युवा जिलाध्यक्ष प्रलयंकर सिंह उर्फ गब्बर सिंह ने बताया कि बैठक के दौरान संगठन के विस्तार सहित कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया.

———-

भूमि विवाद में मारपीट, चार घायल

अररिया. बौंसी थाना क्षेत्र के बौंसी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गये. वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही दोनों पक्ष से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिसे बुधवार के अपराह्न मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जिसमें दारा सिंह, राम नाथ सिंह, गयानंद सिंह, प्रकाश सिंह शामिल हैं.

———–

ट्रेन की चपेट में आने से घायल

अररिया. जोगबनी- कटिहार रेलखंड फारबिसगंज जंक्शन पर मंगलवार की शाम एक यात्री का पांव फिसल गया, जिससे उसका दाहिना पांव कट कर अलग हो गया. घायल व्यक्ति फारबिसगंज तातमा टोला निवासी रामानंद दास बताया जा रहा है. घायल को रेलवे पुलिस ने आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां डॉ प्रदीप कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है