रास्ते के विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
25 मई 2025 को भी रंजन यादव को दबेश ने मारी थी गोली
बंदूक की आवाज से फिर दहला बेलसरा
परवाहा.रानीगंज थाना क्षेत्र का बेलसरा गांव का खूनी खेल से पुराना रिश्ता रहा है. बेलसरा गांव में आखिर कब तक यह खूनी खेल व हत्या का दौर चलता रहेगा. यह एक बड़ा सवाल है. रविवार की सुबह बेलसरा गांव के वार्ड संख्या सात निवासी रंजन यादव (50) पिता महरगी यादव का रास्ते के विवाद को लेकर सीने में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद अभियुक्त फरार है. घटना की सूचना मिलते ही अररिया डीएसपी सुशील कुमार, रानीगंज थानाध्यक्ष रविरंजन सिंह, गौरीशंकर यादव, रविप्रकाश द्विवेदी, चंदन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. और एफएसएल की टीम ने भी जांच की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है. घटना के बाद से मृतक रंजन की पत्नी ललिता देवी, बेटी पूनम कुमारी, आंचल कुमार सहित पूरे परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है. मृतक रंजन यादव को पांच बेटी व एक बेटा है. सभी बच्चे छोटे- छोटे हैं. घटना को लेकर मृतक की पुत्री आंचल कुमारी ने बताया कि रास्ते को लेकर पूर्व से ही विवाद था. इसी क्रम में आज सुबह दबेश यादव, रूपेश यादव, गोविंद आदि सभी गाली- गलौज कर रहे थे. इसी क्रम में गोविंद व दबेश ने मेरे पिताजी को गोली मारकर हत्या कर दी. रूपेश यादव व अन्य लोगों ने हमलोगों को घेरकर रखा था, जब मेरे पिताजी मर गये तब सभी आरोपित फरार हो गये.25 मई 2025 को भी रंजन यादव को दबेश ने मारी थी गोली
इसी वर्ष 25 मई को भी आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में रंजन यादव की पुत्री के साथ मारपीट की गयी थी. जिसमें मृतक रंजन लड़ाई नहीं करने के लिए समझा रहा था. समझाने के क्रम में ही रंजन के ऊपर दबेश ने गोली चला दी, गोली रंजन के आंख के समीप लगी थी. इस घटना में रंजन ने जिंदगी की जंग जीत ली थी, लेकिन इस बार रंजन की हत्या करने में कामयाब हो गये. पूर्व में इस मामले को लेकर रानीगंज थाना कांड संख्या 196/25 रुपेश कुमार, दबेश कुमार सहित पांच लोगों के खिलाफ मलाला दर्ज किया गया था. डीएसपी सुशील कुमार ने कहा कि जमीन विवाद में हत्या किये जाने की बात सामने आयी है, मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
