55 बूथों पर मतदान का लाइव टेलीकास्ट

मतदान की सारी तैयारी पूरी

By Prabhat Khabar | May 6, 2024 6:45 PM

कुर्साकांटा. लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान को लेकर अमूमन सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी आरके राघव ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कुल 107 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसे चुनाव आयोग से जारी निर्देश का पालन करते हुए शौचालय, शुद्ध पेयजल, रैंप, रोशनी सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बीडीओ ने बताया कि मतदान पारदर्शी तरीके से भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराने को लेकर 55 बूथों पर लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गयी है. जहां से मतदान का लाइव टेलीकास्ट कराया जायेगा.

इस बार तीन प्रतिशत मतदाताओं में वृद्धि

कुर्साकांटा.

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान को लेकर चुनाव आयोग से जारी निर्देश का पालन करते हुए तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं प्रत्याशी सहित नेता कार्यकर्ताओं की जहां धड़कन तेज है. वहीं मतदाता हैं कि मतदान की पूर्व संध्या तक अपनी चुप्पी साध रखी है. जिससे प्रत्याशियों की बेचैनी का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है. चुनाव में फर्स्ट टाइम वोटर सहित महिला मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है. चुनाव को लेकर 13 सेक्टर व 107 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. विगत चुनाव के मुकाबले इस बार 03 प्रतिशत मतदाताओं में वृद्धि हुई है. बूथ संख्या 44 आदर्श मध्य विद्यालय कुर्साकांटा में आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. जबकि पिंक बूथ बूथ संख्या 42 आदर्श मध्य विद्यालय कुर्साकांटा को बनाया गया है.जानकारी देते बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी आरके राघव ने बताया कि पोलिंग पार्टी को निर्धारित बूथ पर भेजा जा रहा है. वहीं मतदान की पल-पल की जानकारी को लेकर प्रखंड कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जिसमें कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है की बातें कही.

मतदान के लिए भरगामा तैयार

भरगामा.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार की सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी जो छह बजे शाम तक चलेगी. इसके लिए भरगामा प्रखंड में सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. दो विधान सभा क्षेत्र क्रमशः रानीगंज व नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र में विभक्त भरगामा प्रखंड क्षेत्र में कुल 166 मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां 1 लाख 67 हजार 707 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष मतदाता 52764 व महिला मतदाता 49137 शामिल हैं व पांच थर्ड जेंडर मतदाता है. इसी प्रकार 47 रानीगंज विधानसभा अंतर्गत पड़ने वाले भरगामा प्रखंड के सात पंचायतों में 66 हजार 801 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे. कुल 166 बूथों में 38 बूथों को अति संवेदनशील के श्रेणी में रखा गया है. जिसमें नरपतगंज मे 24 बूथ व रानीगंज में 14 बूथ शामिल है.

11 दस्तावेजों से भी कर सकते हैं मतदान

यदि आप किसी कारणवश मतदान के समय अपना निर्वाचक पहचान पत्र दिखाने में असफल होते हैं तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है. आप अन्य वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज दिखाकर भी अपना मतदान कर सकते हैं. ऐसे वोटरों के लिए चुनाव आयोग ने मतदाता पहचान पत्र को छोड़ 11 वैकल्पिक दस्तावेज को मान्यता दी है. यानी इस बार केवल मतदाता पर्ची के आधार पर मतदान नहीं कर सकेंगे.

यह भी जानना है जरूरी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version