सड़क व आरसीसी नाला का किया शिलान्यास

नौ लाख 56 हजार की लागत से शुरू होगा काम

By PRAPHULL BHARTI | March 17, 2025 6:49 PM

-5- प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 में नगर परिषद फारबिसगंज क्षेत्र योजना के तहत 09 लाख 56 हजार 30 रुपये के लागत से बनने वाले पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला के निर्माण कार्य का मुख्य पार्षद वीणा देवी ने शिलान्यास किया. शिलान्यास समारोह में मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, नप सशक्त स्थायी समिति सदस्य गणेश प्रसाद गुप्ता, वार्ड संख्या 21 के पार्षद फिरोज आलम उर्फ सलमान, नगर पार्षद उमाशंकर उर्फ बुलबुल यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. बताया जाता है कि उक्त योजना के तहत नप क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 में मो आलम के घर से होते हुए मो सज्जाद अंसारी के घर से नूर हसन के घर तक पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला का निर्माण होना है. शिलान्यास समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य वीणा देवी व उप मुख्य पार्षद नूतन भारती ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के जिस भी वार्ड में जहां भी नाला,सड़क व कलवर्ट निर्माण की आवश्यकता है. वहां नाला, सड़क व कलवर्ट का निर्माण कराया जा रहा है. ताकि लोगों को आवागमन व जल निकासी में कोई परेशानी नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है