आइए अभियान का हिस्सा बनें व एक स्वस्थ व सुरक्षित समाज की नींव रखें

नशा मुक्ति दिवस पर बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभा भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 26, 2025 10:54 PM

अररिया. नशा मुक्ति दिवस पर बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभा भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शराबबंदी व नशा मुक्ति के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना व समाज में नशा मुक्त वातावरण का निर्माण करना था. डीएम अनिल कुमार ने लोगों को संबोधित करते कहा कि नशा न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह परिवार समाज व आने वाली पीढ़ियों पर भी गंभीर प्रभाव डालता है. उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान करते हुए कहा आइए इस अभियान का हिस्सा बनें व एक स्वस्थ, सुरक्षित समाज की नींव रखें. डीएम अनिल कुमार ने प्रतिभागियों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलायी. कार्यक्रम में जीविका दीदी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी, शिक्षित युवा सहित आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से नुक्कड़-नाटक दल के द्वारा गीत-संगीत की प्रस्तुतियों के माध्यम से नशा के दुष्प्रभावों पर प्रभावी संदेश दिये गये. इस मौके पर उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा, पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक सौरभ कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी दिलीप कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सन्याल कुमार सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी व उत्पाद पुलिस पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. —————————— कार्यक्रम में पत्रकारों के बैठने की नहीं थी व्यवस्था अररिया. समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभा में नशा मुक्ति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित मीडियाकर्मी की बैठने के लिये कोई व्यवस्था नहीं रहने से उन्होंने नाराजगी जाहिर की. आयोजित कार्यक्रम में करीब हजारों रुपये खर्च किये होंगे, लेकिन वहा बैठने के लिए कुर्सियां तक नहीं थी. हालांकि, कुछ देर बाद डीआरडीए सभा के भवन के बाहर खड़े पत्रकारों को एक पदाधिकारी ने वहां बुलाया कहा चलिये अंदर कुर्सी लगा दिये हैं, लेकिन कोई भी मीडियाकर्मी वहां नहीं गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है