विषयवार शिक्षकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित
विभाग को सूचना के बाद भी नहीं हुई है शिक्षकों की नियुक्ति
भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय महथावा में कक्षा 06 से 08 तक पढ़ने वाले दर्जनों छात्र-छात्राओं की पढ़ाई इन दिन ब दिन प्रभावित हो रही है. कारण विद्यालय में विषयवार शिक्षकों की भारी कमी है. प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय में कुल 483 छात्र-छात्राओं का नामांकन है लेकिन विषयवार शिक्षकों की कमी के चलते विशेषकर कक्षा 06 से 08 के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पा रही हैं. उन्होंने कहा कि विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान व अंग्रेजी जैसे महत्वपूर्ण विषयों के लिए अलग-अलग शिक्षक न होने से पढ़ाई पर सीधा असर पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि विभाग को कई बार लिखित सूचना भेजी गयी है. लेकिन अब तक नये शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो सकी है. इसके कारण उपलब्ध शिक्षकों पर अतिरिक्त भार बढ़ गया है. उन्हें एक से अधिक कक्षाओं व विषयों का दायित्व निभाना पड़ रहा है. इससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना कठिन हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
