वाहन की चपेट में आने से मजदूर की मौत

मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम

By PRAPHULL BHARTI | May 15, 2025 8:41 PM

-15-प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना क्षेत्र के एनएच जीरो माइल धर्मकांटा के समीप खेत से घास काटकर लौट रहे मजदूर की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान सिसौना वार्ड संख्या एक निवासी मो जफरुद्दीन के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी अनुसार जफरुद्दीन हर दिन की तरह सुबह खेत में घास काटने गये थे. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के पुत्र मो शरीफ व मो रफीक घटना स्थल पर पहुंचकर घायल पिता को सदर अस्पताल ले गया. वहां मौजूद चिकित्सकों ने जफरुद्दीन को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर यातायात थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस टीम में शामिल एएसआइ वासवान राम, राज कुमार सिंह ने परिजनों से घटना की जानकारी ली. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई व मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है