हस्तकरघा मेला में खादी कपड़ों की धूम

खादी पहनना भी बन चुका है फैशन

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 27, 2025 6:31 PM

अररिया. टाउन हॉल में खादी हस्तकरघा मेला का आयोजन किया गया है. जिसमें खादी व सिल्क से बने नये-नये डिजाइन की साड़ी, धोती, शर्ट, पैंट, चादर, शॉल व रेडीमेड शर्ट, पैंट भी उपलब्ध है. इस अवसर पर मैनेजर अब्दुल अख्तर ने बताया कि खादी विकास का केंद्र बना हुआ है, जहां भारत सरकार लगातार खादी को बढ़ावा दे रहा है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं कई बार खादी पहनने की भी अपील कर चुके हैं, आज खादी एक बड़े उद्योग के रूप में विकसित हो रहा है. खादी की लोकप्रियता युवाओं में भी जागृत हो रही हैं. अब्दुल अख्तर ने बताया कि खादी के लगभग 50 स्टॉल बनाये गये हैं. जिसमें कई प्रकार के धोती, साड़ी, शर्ट व पेंट रेडीमेड से लेकर कपड़ा गमछा शॉल आदि का स्टॉल लगाया गया है, जिसमें 30 प्रतिशत की छूट भी दी गई है. यह खासकर युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जहां भारी संख्या में सभी उम्र के लोग अपने-अपने पसंद के सिल्क व खादी के कपड़े ले रहे हैं, यह स्थानीय व्यापारियों व बुनकरों के लिए शुभ संकेत है. क्योंकि इससे उनकी आय बढेगी व रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. खादी के कपड़े न केवल आरामदायक बल्कि सुविधाजनक भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है