श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली कलश यात्रा

श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

By PRAPHULL BHARTI | May 22, 2025 6:07 PM

-2-प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के केसरी टोला स्थित जय भारत कॉलोनी में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सह सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर गाजे-बाजे के साथ महिलाओं ने शहर में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली. कलश शोभायात्रा आयोजन स्थल से प्रारंभ होकर एसके रोड़, छुआ पट्टी, सदर रोड़, पोस्ट ऑफिस चौक, गोढ़ियारी रोड़ होते हुए पुनः कथा स्थल पर आकर समाप्त हुई. शोभायात्रा में शामिल महिलाएं व पुरुषों के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्य व मुख्य यजमान रामकुमार केसरी व उनकी धर्मपत्नी सीता केसरी ने बताया कि इस सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन आगामी 27 मई को होगा. इस दौरान धार्मिक नगरी काशी से पधारे नामचीन कथा वाचक आचार्य शशिधर पांडेय के द्वारा प्रतिदिन कथा का रसपान भक्तों को कराया जायेगा. कलश शोभायात्रा में विधायक विद्यासागर केसरी, ओम प्रकाश केसरी, कपिल केसरी, बबलू केसरी, संजय अग्रवाल, देवेंद्र सिंह, संजय सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है