अधिक से अधिक सदस्य बनायेगा जदयू
जदयू की सदस्यता अभियान को लेकर हुई बैठक
अररिया. जिला जनता दल यूनाइटेड अररिया की एक बैठक शनिवार को जिला कार्यालय में हुई. जिसमें मुख्य रूप से सदस्यता अभियान पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आशीष पटेल ने की. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में शिया वक्फ बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष जदयू के वरीय नेता इरशाद अली आजाद शामिल हुए. वहीं जदयू के वरिष्ठ नेता सह जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अज़ीम पप्पू, अररिया विधान सभा के जदयू प्रभारी प्रमोद राय शामिल हुए. विधानसभा चुनाव के बाद आयोजित इस जिला स्तरीय बैठक में मुख्य रूप से सदस्यता अभियान पर चर्चा हुई. बैठक में पूर्व मंत्री मंजर आलम, रानीगंज विधान सभा से पूर्व विधायक प्रतिनिधि मणि सिंह, डॉ एम आलम, रजी अहमद, उमेश राय, रेशम लाल पासवान, महिला जिला अध्यक्ष सुशीला साह, संचिता मंडल, प्रखंड अध्यक्ष कौसर आलम, शहबाज आलम, सुनील राय, मुन्ना खान, वीरेंद्र राय, शाद अहमद, उपेंद्र मंडल के अलावा सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व प्रखंड अध्यक्ष शामिल हुए. इस मौके पर जहां तीनों सीट जदयू के हारने का गम है. लेकिन वहीं बिहार में फिर से पूरी मजबूती के साथ पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनने की खुशी है. नीतीश कुमार के विकास की जीत हुई है. उन्होंने कहा पार्टी नेता को अपने पूरे मनोबल के साथ आगे पार्टी के लिए काम करना है. ,उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान आज से पूरे बिहार में शुरू हो गया जो 15 जनवरी तक चलेगा. इसलिए अधिक से अधिक कार्यकर्ता को पार्टी का सदस्य बनाना हमारा लक्ष्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
