जदयू की सदस्यता अभियान का शुभारंभ

अधिक से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 17, 2025 7:33 PM

नरपतगंज. बिरेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में बुधवार को सदस्यता अभियान का शुभारंभ कराया गया. जबकि नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय में शुभारंभ करते हुए टीम ने सदस्यता अभियान जारी कर दिया. इसकी जानकारी देते हुए वीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि वर्ष 2025 से लेकर 2028 तक के लिए सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया है. जबकि जदयू कार्यकर्ताओं ने पंचायत से लेकर गांव गांव तक पहुंचकर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को सदस्यता दिलायेंगे. इस मौके पर प्रदेश महासचिव महेंद्र सिंह चौहान, प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद राय,अति पिछड़ा प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार मंडल, विनय सिंह, संतोष मंडल, पंचायत अध्यक्ष रामचंद्र दास, अरुण कुमार राय, जगदेव राय, उमेश कामेत, भीम राय, संतोष मंडल, मो तबरेज आलम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है