जदयू जिला संगठन की वर्चुअल मीटिंग संपन्न

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा

By PRAPHULL BHARTI | May 10, 2025 9:31 PM

-8- प्रतिनिधि, अररिया शनिवार को जदयू अररिया जिला संगठन की वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आशीष पटेल ने की. मुख्य अतिथि के रूप में इरशाद अली आजाद, जिला संगठन प्रभारी सह पूर्व अध्यक्ष शिया वक्फ बोर्ड बिहार पटना उपस्थित हुए. जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुयी. देश के बॉर्डर पर तैनात जवानों के साथ खड़े होने की घोषणा की गयी. साथ ही पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की गयी. आतंकवाद की निंदा की गयी. जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के खिलाफ सरकार के साथ खड़े होने की बात कही गयी. देश की एकता व अखंडता के लिए काम करने का संकल्प लिया गया. मौके पर जदयू नेता शाद अहमद बबलू, अनुज प्रधान, शाद आलम, कमर आज़ाद, बिरेंद्र कुमार राय, डॉ मुजाहिद आलम, उमेश कुमार राय, सुशीला साह, बमबम कुमार मंडल सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है