समाज को आईना दिखाना मीडिया का काम

स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सशक्त पत्रकार बेहद जरूरी

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 16, 2025 7:08 PM

भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा विषय पर संगोष्ठी आयोजित अररिया. राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर रविवार को प्रेस क्लब भवन अररिया सभागार में जिला जन संपर्क कार्यालय अररिया के तत्वावधान में बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी चंद्रशेखर यादव, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष राकेश भगत, सचिव अमित कुमार अमन, ब्यूरो प्रमुख मृगेंद्र मणि सिंह, प्रशांत पराशर, फुलेंद्र कुमार मलिक, अमोद कुमार, वरिष्ठ पत्रकार परवेज आलम, सुब्रत सिन्हा, एलपी नायक सहित उपस्थित पत्रकारों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इससे पूर्व जिला जन संपर्क पदाधिकारी व पत्रकारों का पौधा देकर कार्यक्रम में उनका स्वागत किया गया. परिचर्चा की शुरुआत निर्धारित विषय बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा पर मीडिया कर्मियों ने मीडिया को मौजूदा समय में भ्रामक सूचनाओं से बचते हुए प्रेस की विश्वसनीयता को बनाये रखने को एक बड़ी चुनौती बताया. साथ ही मीडिया कर्मियों ने कहा कि प्रेस की विश्वसनीयता व खबरों की सत्यता को बनाये रखने के लिए प्रशासन का सहयोग मीडिया को मिले, इस पर बल दिया. कार्यक्रम को फुलेंद्र मल्लिक, पंकज पराशर, मृगेंद्र मणि सिंह, आमोद ठाकुर, परवेज आलम, विष्णुदेव झा उर्फ बेदी झा, अमरेंद्र कुमार, राहुल ठाकुर, पंकज रंजीत, सुब्रत सिन्हा, एलपी नायक, अब्दुल गनी, फिरोज आलम, विकास कुमार, राजीव सिंह, संतोष झा, सहित अन्य कई अन्य मीडिया कर्मियों ने संबोधित किया. इस अवसर पर प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सशक्त प्रेस बहुत जरूरी है. प्रेस का काम केवल प्रशासन को आईना दिखाना नहीं है बल्कि समाज को भी आईना दिखाना है. मीडिया की विश्वसनीयता बनाये रखने के लिए आवश्यक है कि सत्यता की जांच परख के बाद ही खबरें लिखी जाये. उन्होंने कहा कि मीडिया निष्पक्षता को सर्वोपरि रखें. सनसनी फैलाने वाली भ्रामक खबरों को परोसने से बचे. संगोष्ठी का संचालन पत्रकार श्री ज्योतिष कुमार झा की. वहीं धन्यवाद ज्ञापन राकेश कुमार भगत द्वारा किया. मौके पर, ब्यूरो प्रमुख ज्योतिष कुमार झा, पत्रकार चंदन कुमार लालू, रवि भगत, रूपेश कुमार, नवीन कुमार राय, राहुल कुमार सिंह, मनीष कुमार सहित बड़ी संख्या अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है