रसोई गैस उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य

ईकेवाईसी नहीं कराने पर होगी परेशानी

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 6:50 PM

फारबिसगंज. घरेलू गैस उपभोक्ताओं को अपना ई-केवायसी करवाना होगा. पेट्रोलियम मंत्रालय के निर्देश पर सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए अनिवार्य कर दिया है. सभी गैस एजेंसी को 31 मई तक रिकॉर्ड अपडेट करने को कहा गया है. जानकारों की मानें तो फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र में बड़ी संख्या में एलपीजी घरेलू उपभोक्ता हैं. इनमें से कई उपभोक्ताओं का स्थानांतरण या मृत्यु हो चुका हो चुका है. इसके बावजूद एजेंसी पर उनके नाम से गैस सिलेंडर का खाता जारी है. गैस एजेंसियों ने इसी रिकॉर्ड को दुरूस्त करने के लिए सभी उपभोक्ताओं का ई-केवायसी अपडेशन अनिवार्य किया है. साथ ही सब्सिडी संबंधित मामलों का नियमितीकरण करना भी इसका एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है. सत्यापन नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं को भविष्य में गैस सिलिंडर मिलने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. वहीं आदित्य भारत गैस के संचालक ने बताया उपभोक्ताओं के ई-केवायसी अपडेशन के निर्देश प्राप्त हुए हैं. एजेंसी पर रजिस्टर्ड सभी उपभोक्ताओं को ई-केवायसी अपडेशन की जानकारी दी जा रही है. कुछ उपभोक्ताओं द्वारा ई-केवाईसी करवाई जा चुकी है. शेष को भी जल्द बायोमैट्रिक सत्यापन करवाने के लिए कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version