शिवानी हत्याकांड मामले में पुलिस की जांच पहुंची फारबिसगंज

यूपीएससी की तैयारी करती थी शिवानी

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 3, 2025 8:40 PM

एसडीपीओ व नरपतगंज पुलिस ने शिक्षिका के किराये के रूम पर पहुंच कर की जांच फारबिसगंज. नरपतगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय कन्हैली की शिक्षिका उत्तर प्रदेश के बाराबंकी निवासी 24 वर्षीय शिवानी वर्मा का बुधवार को विद्यालय जाने के समय ही फारबिसगंज- कन्हैली 17 नंबर मुख्य मार्ग के कन्हैली मंदिर के समीप अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिये जाने की घटना के बाद एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, नरपतगंज थाना के पुलिस पदाधिकारियों के साथ फारबिसगंज के उस मकान में पहुंच कर गहन जांच की जिसके मकान में शिक्षिका किराये पर रहती थी. बताया जाता है कि मृतक शिक्षिका शहर के रेफरल अस्पताल रोड वार्ड संख्या 07 निवासी अधिवक्ता मधुकांत मल्लिक के घर में किराये पर रहती थी. मकान मालिक श्री वर्मा ने बताया कि शिक्षिका ने विगत मई के महीना में उनका कमरा किराये पर लिया था. वह हसमुख व मधुर स्वभाव की थी, प्रतिदिन सुबह लगभग 8:30 बजे वह अपने स्कूटी से नरपतगंज के कन्हैली स्थित विद्यालय के लिए चली जाती थी और शाम को लगभग 05 बजे वह स्कूटी से आती थी सीधे अपने कमरे में चले जाती थी किसी से कोई बात नहीं करती थी अपने कमरे में ही पढ़ती रहती थी क्योंकि शिवानी यूपीएससी का भी तैयारी करती थी. परिसर में अवस्थित अन्य किरायेदार से भी कोई बात नहीं करती थी. मकान मालिक ने बड़ा भावुक होकर बताया कि शिक्षिका शिवानी वर्मा जब विद्यालय के लिए अपने कमरे से निकल कर स्कूल के लिए जाती थी या स्कूल से वापस आती थी तो राधे-राधे अंकल जी, राधे-राधे अंटी जी कहती थी. मकान मालिक ने आगे बताया कि वे अस्वस्थ थे चिकित्सक के यहां दिखाने अस्पताल गये थे. बुधवार को सुबह लगभग दस बजे शिक्षिका शिवानी वर्मा के यूपी स्थित घर से उनके परिवार के सदस्यों ने मोबाइल पर फोन कर बताया कि शिवानी वर्मा की स्कूल जाने के क्रम में नरपतगंज के कन्हैली शिव मंदिर के समीप अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी है, तब उन्हें घटना की जानकारी मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है