फसल कटनी प्रयोग का किया निरीक्षण

फसल कटनी के दौरान कई किसान थे मौजूद

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 22, 2025 8:10 PM

अररिया. अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा ने शनिवार को अररिया प्रखंड अंतर्गत गैयारी पंचायत के गैयारी राजस्व गांव में किसान प्रदीप कुमार यादव पिता गोदी लाल यादव के खेत में अगहनी धान फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया. चयनित खेसरा में 10 गुना 5 मीटर के क्षेत्रफल में कटनी प्रयोग में हरा दाना का वजन 50 वर्ग मीटर में 21 किलो 535 ग्राम आया. इस प्रकार इसका उपज दर 43 क्विंटल 07 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर आकलित किया गया. मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्रीकांत पासवान, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी राजकुमार महतो, प्रयोगकर्ता सह किसान सलाहकार सूफियान सहित अन्य कर्मी व किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है