एमडीएम में हो रहा सुधार
पायलट प्रोजेक्ट का दिख रहा असर
कुर्साकांटा. एमडीएम में सुधार को लेकर पायलट प्रोजेक्ट के तहत एमडीएम का प्रभार बदला गया. इससे प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में एमडीएम में भोजन की गुणवत्ता में सुधार के साथ विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति भी बढ़ी है. आदर्श मध्य विद्यालय कुर्साकांटा के एमडीएम का संचालन कर रहे शिक्षक सौरभ झा ने बताया कि एमडीएम में सुधार के कारण अब छात्र न केवल एमडीएम रुचि से कर रहे हैं. वहीं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी बढ़ी है. इधर एमडीएम प्रभारी भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में एमडीएम का प्रभार बदले जाने के बाद एमडीएम में बदलाव नजर आ रहा है. एमडीएम प्रभारी ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत एमडीएम की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
