”” मैं मेरी मौत की तारीफ चाहता हूं ”” का किया लोकार्पण

डॉ अनुज प्रभात का है तीसरा कविता संग्रह

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 23, 2025 7:47 PM

फारबिसगंज. कोसी अंचल के जाने- माने लेखक, कवि व साहित्यकार डॉ अनुज प्रभात के कविता संग्रह मैं मेरी मौत की तारीफ चाहता हूं”” का लोकार्पण समारोहपूर्वक किया गया. स्थानीय साहित्यिक संस्था इंद्र धनुष साहित्य परिषद के तत्वावधान में द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय के परिसर में आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए संवदिया पत्रिका के संपादक मांगन मिश्र मार्तंड, बाल साहित्यकार व संवदिया के सह- संपादक हेमंत यादव, पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद मंडल, पूर्व बीईओ प्रमोद कुमार झा, अरविंद ठाकुर , दिवाकर कुमार दिवाकर, चंद्र भूषण सिंह, बिनोद कुमार तिवारी, इंजमाम,अमिताभ पाण्डेय, अजात शत्रु अग्रवाल ने संयुक्त रूप से डॉ अनुज प्रभात के कविता संग्रह मैं मेरी मौत की तारीफ चाहता हूं”” का लोकार्पण किया. इस अवसर पर डॉ अनुज प्रभात ने बताया कि यह पुस्तक उनका तीसरा कविता संग्रह है. कार्यक्रम का सफल संचालन बिनोद कुमार तिवारी ने किया. मौके पर संस्था से जुड़े अन्य साहित्यकार,साहित्य प्रेमी,कवि व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है