निरीक्षण में आवास सहायक मिले गायब
बीडीओ ने पैकपार पंचायत भवन का किया निरीक्षण
भरगामा. भरगामा प्रखंड के पैकपार पंचायत भवन में गुरुवार को बीडीओ शशिभूषण सुमन ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकांश कार्यालय कर्मी अपनी सीटों पर मौजूद पाये गये, जिससे नियमित उपस्थिति व्यवस्था संतोषजनक दिखी. हालांकि आवास लाभार्थियों के कार्य से जुड़े आवास सहायक विवेक भास्कर के अनुपस्थित रहने पर बीडीओ ने नाराजगी जतायी व तत्काल स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया. बीडीओ के अचानक निरीक्षण से पंचायत भवन में कुछ देर के लिए हड़कंप की स्थिति बन गयी. लेकिन जांच के दौरान पाया गया कि पंचायत सचिव, कंप्यूटर ऑपरेटर, मनरेगा से जुड़े कर्मी सहित अन्य स्टाफ अपने-अपने कार्यस्थल पर मौजूद थे व दैनिक कार्यों का निष्पादन कर रहे थे. निरीक्षण के दौरान आवास सहायक अनुपस्थित पाये जाने पर. बीडीओ ने कहा कि आवास योजनाओं से जुड़े कागजी कार्य, लाभार्थी सत्यापन व ऑनलाइन अपडेट जैसे जरूरी कार्य इस पद पर निर्भर रहते हैं. ऐसे में कर्मी का बिना सूचना अनुपस्थित रहना योजनाओं के क्रियान्वयन को प्रभावित कर सकता है. उन्होंने संबंधित कर्मी से जल्द कारण बताओ नोटिस (शोकॉज) जारी करने की बात कही. बीडीओ ने कहा कि पंचायत स्तर पर सरकारी योजनाओं का सही ढंग से कार्यान्वयन तभी संभव है जब कर्मी नियमित रूप से उपस्थित रहें व निर्धारित समय पर कार्य करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
