बरदाहा में स्वास्थ्य मंत्री का कार्यक्रम आज

मंत्री करेंगे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उदघाटन

By PRAPHULL BHARTI | May 15, 2025 8:52 PM

-17- प्रतिनिधि, फारबिसगंज बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय शुक्रवार को फारबिसगंज आ रहे हैं. वे फारबिसगंज के रहिकपुर ठिलामोहन पंचायत स्थित बरदाहा में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन करेंगे. स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी ने जानकारी देते हुये बताया कि उद्घाटन को लेकर भाजपा सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी जोर शोर से की जा रही है. बरदाहा फिल्ड में उद्घाटन के बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे. बरदाहा मैदान में सभा को लेकर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विधायक सहित जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव बसाक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता गुरुवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. तैयारी का जायजा लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश तैयारी में लगे कार्यकर्ताओं को दिया. मौके पर भाजपा जिला किसान मोर्चा के महामंत्री अश्वनी वर्मा, खवासपुर मंडल अध्यक्ष मृत्युंजय झा, दिलीप पटेल सहित स्वास्थ्य विभाग कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है