मुख्यालय डीएसपी को किया पुरस्कृत
साइबर पुलिस ने 7 करोड़ 37 लाख पीड़ित काे कराया वापस
अररिया. अररिया साइबर थाना के द्वारा साइबर अपराध के रोक-थाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मुख्यालय डीएसपी सह साइबर थाना के निवर्तमान थानाध्यक्ष फखरे आलम को पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया है. डीएसपी फखरे आलम ने साइबर थानाध्यक्ष रहते उन्होंने साइबर अपराध पर रोक लगाने को लेकर उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई व एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से साइबर थाना में दर्ज विभिन्न कांडों में पीड़ित के साथ फ्रॉड के होल्ड राशि को कोर्ट से आदेश प्राप्त कर पीड़ितों के खाते में लगभग 07 करोड़ 37 लाख 4 हजार 361 रुपये को वापस कराया है. इस सराहनीय कार्य व योगदान के लिए डीजीपी विनय कुमार ने पटना स्थित आर्थिक अपराध ईकाइ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यालय डीएसपी को सम्मानित किया गया. एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि साइबर अपराध के रोक-थाम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया है. जो अररिया पुलिस के लिए गर्व की बात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
