राजगंज में मारपीट के दौरान आधा दर्जन लोग घायल

ट्रैक्टर व बाइक की क्षतिग्रस्त

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 25, 2025 7:13 PM

नरपतगंज. नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या सात में मंगलवार को मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें देखते ही देखते दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घटना के दौरान ट्रैक्टर व बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. सूचना पर पहुंची नरपतगंज थाना पुलिस ने काफी प्रयास कर दोनों पक्षों को शांत कराया. वहीं घटना के बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज कराने के बाद नरपतगंज थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. पुलिस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही हैं. मारपीट में नरपतगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 02 निवासी सुभाष मंडल पिता राम रतन मंडल, फूलदेव मंडल, मो निहाल सहित अन्य घायल बताये जा रहे हैं. एक पक्ष के फूलदेव मंडल ने आवेदन में कहा है कि हम अपना ट्रैक्टर लेकर धान पहुंचाने के बाद घर आ रहे थे. इसी बीच 14 आरडी नहर के समीप ट्रैक्टर में आवाज आने पर जबरन निहाल आदि ने रोक कर गाली गलौज की. इसी बीच विवाद बढ़ने पर दर्जनों की संख्या में लोगों ने ट्रैक्टर को घेर कर क्षतिग्रस्त करते हुए चाकू से प्रहार कर मारपीट करते हुए सुभाष मंडल व फूलदेव मंडल को गंभीर रूप से घायल कर दिया. इतना हीं नहीं आक्रोशित लोगों ने एक बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जबकि घटना के बाद दूसरे पक्ष के मो निहाल के ओर से भी मारपीट व कई तरह का गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नरपतगंज थाना में आवेदन दिया गया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है