कैपिटल ट्रस्ट नामक कंपनी के परिसर से आधा दर्जन मोबाइल व 9800 रुपये की चोरी
स्थानीय प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के परिसर में एक किराये के मकान में संचालित कैपिटल ट्रस्ट नामक कंपनी के कर्मियों का आधा दर्जन मोबाइल व 9800 रुपये नकद का चोरी गुरुवार के अहले सुबह अज्ञात चोरों के द्वारा कर लिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है.
फारबिसगंज. स्थानीय प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के परिसर में एक किराये के मकान में संचालित कैपिटल ट्रस्ट नामक कंपनी के कर्मियों का आधा दर्जन मोबाइल व 9800 रुपये नकद का चोरी गुरुवार के अहले सुबह अज्ञात चोरों के द्वारा कर लिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में उक्त कंपनी के शाखा प्रबंधक दुर्गेश कुमार व पीड़ित अन्य कर्मियों में छोटू कुमार, रितेश कुमार, आलोक कुमार ने बताया कि कि वीर कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी प्रियंका पांडे पति मुकेश पांडे के मकान में कैपिटल ट्रस्ट नामक कंपनी संचालित है. इसमें वे लोग काम करते हैं. गुरुवार के अहले सुबह अज्ञात चोरों ने रूम के अंदर प्रवेश कर उनलोगों का 06 मोबाइल 9800 रुपये नकद व पर्स की चोरी कर ली. उक्त कंपनी के पीड़ित कर्मियों ने बताया कि चोरी के बाद स्थानीय थाना में भी लिखित आवेदन दिया है. चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस उक्त चोरी कांड का उद्भेदन को लेकर तकनीकी तरीके से अनुसंधान प्रारंभ कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
