आग से आधा दर्जन लोगों के घर जले
लाखों की संपत्ति का नुकसान
जोकीहाट. प्रखंड के महलगांव थाना क्षेत्र के चौकता पंचायत के वार्ड संख्या 08 में रविवार की सुबह अचानक आग लगने से आधा दर्जन लोगों के घर जल गये. इस अगलग की इस घटना में नकदी, बर्तन, जेवरात, अनाज सहित कीमती सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही गांव के आसपास के लोगों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सभी घरों को अपनी चपेट में ले लिया. लोगों ने दमकल विभाग को भी फोन कर आग बुझाने की गुहार लगायी, लेकिन जबतक दमकल दस्ता पहुंचती तबतक सभी घर जलकर राख में तब्दील हो गया था. अगलगी पीड़ितों में मोइनउद्दीन, पिता मोहिउद्दीन, रज्जाक पिता मोहिउद्दीन, आशिक पिता नूर उद्दीन, शफीक पिता नूर उद्दीन, मोअज्जम पिता सलिल शामिल हैं. घटना की सूचना महलगांव थाना व अंचल अधिकारी नजमुल हसन को देखकर राहत सामग्री वितरण की मांग की है. घटना के बाद से सभी अगलगी पीड़ित खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हैं. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. समाचार लिखें जाने तक हल्का कर्मचारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
