सुलहनीय वादों का निष्पादन लोक अदालत में कराएं

राष्ट्रीय लोक अदालत को ले बीपीआरओ की बैठक संपन्न

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 22, 2025 6:53 PM

अररिया. न्यायमंडल के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय के निर्देश के आलोक में आगामी 13 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की अपार सफलता के मद्देनजर शनिवार को एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उनके प्रकोष्ठ में जिले के सभी पंचायत राज पदाधिकारियों (बीपीआरओ) की बैठक बुलायी गयी. बैठक के माध्यम से डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी पंचायत राज पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आप सभी अपने अपने अपने ग्राम कचहरी से संबंधित सुलहनीय वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर में अवश्य करवाएं. इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. डीएलएसए सेक्रेटरी स्पष्ट रूप से कहा कि अधिक से अधिक सुलहनीय वादों में पक्षकारों को नोटिस निर्गत करें ताकी पक्षकार अपने सुलहनीय वादों के निस्तारण के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर के पटल पर आ सके. इस मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी मनीष कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी क्रमशः अवधेश कुमार सिंह, शशि रंजन कुमार, प्रियंका कुमारी, अखिलेश कुमार व सुमन सोरेन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है