भूमि सर्वेक्षण कार्य को लेकर आमसभा आयोजित

अमीन ने रैयतों को दी कई जानकारी

By PRAPHULL BHARTI | March 23, 2025 7:42 PM

-9- प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड के किरकिचिया पंचायत भवन में रविवार को विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया. मुखिया प्रतिनिधि कपिल अंसारी व सरपंच की मौजूदगी में शिविर प्रभारी मनीष कुमार, सर्वे अमीन गोपाल कुमार,अभय कुमार, कार्यालय प्रभारी राहुल कुमार आदि ने भूस्वामियों को सर्वे कार्य से जुडे़ सभी पहलुओं की जानकारी दी. मौके पर सर्वे अमीन सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे. आमसभा में किरकिचिया मौजा के भूस्वामी शामिल हुए. शिविर प्रभारी ने प्रपत्र एक से लेकर 22 तक के संदर्भ में विस्तार से बताते भूस्वामियों के सवाल के जवाब दिये. सर्वे से जुडे़ कार्यों को लेकर कन्फ्यूजन को दूर करते हुए शिविर प्रभारी ने सभी रैयतों को सर्वे कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को कहा. कागजी दस्तावेज के साथ प्रपत्र भरकर अविलंब सर्वे अमीन के पास जमा कर दें. बंदोबस्त शिविर कार्यालय में भी प्रपत्र के साथ दस्तावेज की कॉपी जमा कर प्राप्ति रसीद प्राप्त कर सकते हैं. सर्वे के लिए बने नियम में बेटा या बेटी को बराबर हक दिया गया है. बताया कि विभिन्न मौजाें के भूस्वामियों की सर्वे कार्य को लेकर कई शिकायतें मिली है. इस संदर्भ में भूस्वामियों को जानकारी दी गयी. इस दौरान शिविर प्रभारी, कानूनगो व सर्वे अमीन का मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है