तेरापंथ भवन में गणगौर उत्सव का आयोजन

16 दिनों तक की जाती है पूजा-अर्चना

By PRAPHULL BHARTI | March 31, 2025 8:15 PM

-13-प्रतिनिधि, अररिया गणगौर पूजन में माता गौरी के रूप में गणगौर व ईसरदास जी के रूप शिव की आराधना की जाती है. इस पूजा में विवाहित स्त्रियां शिव-पार्वती के समान अपनी जोड़ी बनाएं व कुंवारी लड़कियां भगवान शिव जैसे पति की कामना के लिए ये पूजा करती हैं. ये पूजा होलिका दहन के दूसरे दिन से शुरू होकर चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन समाप्त होती है. इन 16 दिनों में मां गौरी के भिन्न-भिन्न रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. इस अवसर पर गणगौर का बिदोला तेरापंथ भवन में दिया गया. कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से की गई. जिसमें लगभग बड़ी संख्या में बहनों व बच्चियों की उपस्थिति रही. कार्यक्रम का सफल संचालन कविता बोथरा ने की. कार्यक्रम में सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता की विजेता टीना चिंडालिया व प्रीती अग्रवाल रही. कार्यक्रम में रोचक गेम्स, चुटकुले, डांस प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा बेगवानी, श्रद्धा मालू, राखी बोथरा, प्रियंका बेगवानी ,मानसी दुग्गड, निकिता बेगवानि, डिम्पल नाहटा का योगदान रहा. कार्यक्रम में तेरापंथ महिला मंडल के साथ अग्रवाल व माहेश्वरी समाज का भी संपूर्ण सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है