आग से चार घर जले, पांच लाख का नुकसान

पीड़ितों ने की मुआवजे की मांग

By PRAPHULL BHARTI | May 17, 2025 7:08 PM

-5-प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड क्षेत्र के चहटपुर पंचायत के जोगजान भाग गांव में शुक्रवार की रात आग लगने से चार परिवारों का चार घर जल गये. घर में रखे अनाज, फर्नीचर, कपड़ा, जेवर सहित करीब पांच लाख से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान है. साथ ही एक दर्जन से अधिक मवेशी भी झुलस गये. अगलगी पीड़ित परिवारों में मो शमसाद, मो शाहनवाज, मो शाहबाज, मो एजाज शामिल हैं. घटना की सूचना पर मुखिया प्रतिनिधि मगफुर आलम ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. स्थानीय मुखिया रूबी शोएब ने स्थानीय प्रशासन से पीड़ितों के लिए अविलंब राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है. इधर सीओ सुशील कांत सिंह ने बताया कि सीआइ को स्थल जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है