3.25 करोड़ रुपये से बनने वाले पंचायत सरकार भवन का किया गया शिलान्यास

प्रखंड क्षेत्र की पलासी पंचायत अंतर्गत वार्ड 10 में मंगलवार को पंचायत की मुखिया बीवी नौसाबा परवीन की अध्यक्षता में लगभग 3 करोड़ 25 लाख की राशि से बनने वाले पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया गया.

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 16, 2025 9:43 PM

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र की पलासी पंचायत अंतर्गत वार्ड 10 में मंगलवार को पंचायत की मुखिया बीवी नौसाबा परवीन की अध्यक्षता में लगभग 3 करोड़ 25 लाख की राशि से बनने वाले पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया गया. शिलान्यास की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है. मालूम हो कि पलासी पंचायत के वार्ड 10 में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास पंचायत के मुखिया बीवी नौसाबा प्रवीण, बीडीओ अजीत कुमार, विभागीय एसडीओ, बीपीआरओ व मुखिया प्रतिनिधि मो फिरोज आलम के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. जानकारी देते पंचायत की मुखिया ने बताया कि पंचायत में पंचायत सरकार भवन नहीं रहने से पंचायत के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. पंचायत सरकार भवन बनने से पंचायत वासियों को सभी सुविधा पंचायत सरकार भवन में ही मिलेगी. मौके पर संवेदक कौशल आलम के अलावा सैकड़ो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है