नियमित रूप से करें केंद्रों का संचालन: सीडीपीओ

सीडीपीओ ने सेविका व एलएस के साथ की बैठक

By PRAPHULL BHARTI | March 22, 2025 7:05 PM

-3-प्रतिनिधि, सिकटी बाल विकास परियोजना कार्यालय सिकटी में सेविका व महिला पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता सीडीपीओ अहमद रजा खा ने की. सीडीपीओ ने सभी महिला पर्यवेक्षक व कार्यालय कर्मियों से विभाग द्वारा संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए पिछले कार्यों की जानकारी प्राप्त की. सेविकाओं को नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन करने का निर्देश दिया. महिला पर्यवेक्षकों को अपने-अपने सेक्टर के सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को आंगनबाड़ी केंद्र पर ड्रेस में रहने को निर्देशित किया गया. जांच के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका, सहायिका ड्रेस कोड में नहीं मिली तो उनके ऊपर कार्रवाई करने के साथ-साथ महिला पर्यवेक्षकों पर भी कार्रवाई की जायेगी. बच्चों की उपस्थिति को लेकर पोषक क्षेत्र के अभिभावकों के साथ बैठक करने पर बल दिया. केंद्र के बच्चों का डाटा अपडेट रखने, पोषाहार, उपस्थिति पंजी, सर्वे पंजी, भंडार पंजी, टीएचआर वितरण पंजी, परवरिश फॉर्म, पोषण ट्रैकर पर सर्वे आधार, आधार सत्यापन, अन्नप्राशन, गर्भवती व धात्री का आधार व मोबाइल नंबर सत्यापन करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है