39 लीटर देसी-विदेशी शराब के साथ पांच गिरफ्तार, दो बाइक जब्त
उत्पाद विभाग की टीम जिले में अलग-अलग जगहों पर की छापामारी
अररिया.उत्पाद विभाग की टीम जिले में अलग-अलग जगहों से छापामारी कर 16 लीटर विदेशी शराब व 23 लीटर देसी शराब के साथ पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान दो बाइक को भी जब्त की गयी है. उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि अररिया मद्य निषेध टीम ने फारबिसगंज थाना क्षेत्र के भागकोहलिया गांव से छापामारी कर दो लीटर देसी शराब के अनिल मंडल को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही सिमराहा थानांतर्गत सिमराहा से 20 लीटर देसी शराब के साथ धर्मगजरा निवासी बाइक सवार प्रशांत कुमार को गिरफ्तार किया गया. वहीं रानीगंज मद्यनिषेध टीम ने रानीगंज थानांतर्गत हसनपुर से छापामारी कर एक लीटर देसी शराब के साथ कमरजीत शर्मा को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि भारत-नेपाल बॉर्डर फुलकाहा के पास से फुलकाहा जांच चौकी टीम ने बाइक पर सवार दो व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 12 लीटर बीयर व साढ़े चार लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार दोनों व्यक्ति नरपतगंज के मथुरा पश्चिम निवासी जयकृष्ण पासवान व प्रदीप कुमार पासवान से उत्पाद पुलिस ने पूछताछ की है. उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार पांचों लोगों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापामारी टीम में मद्यनिषेध अवर निरीक्षक प्रीति कुमार, पूजा कुमारी, अनिल कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सोनेलाल, मुन्ना कुमार सिंह, किशोर कुमार सहित अन्य
शराब पीने के आरोप में तीन गिरफ्तार
अररिया. उत्पाद विभाग ने अलग-अलग जगहों से नशे की हालात में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद पुलिस ने जब तीनों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की, तो तीनों के शराब पीने की पुष्टि हुई है. इसके बाद उत्पाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
