प्राथमिक उपचार कैप्सूल प्रशिक्षण शुरु

विशेषज्ञों व्यावहारिक व सैद्धांतिक प्रशिक्षण देंगे

By MRIGENDRA MANI SINGH | January 15, 2026 6:57 PM

कुर्साकांटा. इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी 52वीं वाहिनी लेलोखर कंपनी की बाहरी सीमा चौकी मधुबनी कैंप परिसर में गुरुवार को एसएसबी के डीआइजी राजेश टिक्कू के निर्देशन में 30 दिवसीय प्राथमिक उपचार कैप्सूल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान डीआइजी के साथ एसएसबी 52वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप मौजूद थे. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को आपातकालीन चिकित्सा स्थितियों से निबटने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना है. इस कार्यक्रम में जीवन रक्षक तकनीक, प्राथमिक चिकित्सा, घाव की देखभाल व सीपीआर जैसे महत्वपूर्ण विषयों को व्यावहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से सिखाया जायेगा. उप-महानिरीक्षक राजेश टिक्कू ने बताया कि ग्रामीण स्वास्थ्य प्रदाताओं व आम नागरिकों को मलेरिया, डेंगू व फाइलेरिया जैसे रोगों की पहचान व सही प्राथमिक उपचार सुनिश्चित करने के लिए सशक्त बनाना है. इसमें जैव सुरक्षा. विशेषज्ञों द्वारा व्यावहारिक व सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस मौके पर इंस्पेक्टर विश्वनाथ घोष, एसआइ तरसेम सिंह सहित अन्य अधिकारी व जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है