पाट गोदाम में लगी आग, 70 टन पाट व गेहूं जले
70 लाख से अधिक का नुकसान
-13- प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज थाना सरवाहा पुल के समीप एक गोदाम में आग लग गयी जिसमें 70 लाख रुपये से अधिक के पाट, गेंहू व अन्य अनाज जल गये. आग बुधवार की रात्रि करीब साढ़े बारह बजे लगी थी. दमकल की दो गाड़ियों की मदद से करीब आठ घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तबतक आग में सबकुछ जलकर खाक हो चुका था. अगलगी की घटना को लेकर पीड़ित रामनिवास पोद्दार ने बताया कि हम घर से बाहर थे. रात में हीं गोदाम में आग लगने की घटना की जानकारी मिली. घटना की जानकारी मिलते ही वहां से निकल गये. सुबह छह बजे जब गोदाम पहुंचे तो दमकल गाड़ियां आग बुझा रही थीं. आसपास के लोगों से अगलगी की घटना के बारे में पता करने पर बताया गया कि गोदाम का ताला टूटा था. दरवाजा खुला था. आशंका है की किसी ने आग लगायी है. उन्होंने बताया कि गोदाम में पहले से करीब 70 टन पाट, गेंहू, धान आदि खरीदकर रखा था. पाट व अनाज की कीमत 70 लाख के आसपास बताई जा रही है. इधर गुरुवार को घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी थी. इधर रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि आवेदन मिलने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
