बसमतिया पैक्स राइस मिल में लगी आग, 10 लाख की क्षति

लाखों की संपत्ति का नुकसान

By PRAPHULL BHARTI | May 28, 2025 7:24 PM

फोटो-10-धू-धूकर जलला राइस मिल. प्रतिनिधि, नरपतगंज बसमतिया बाजार स्थित बसमतिया पैक्स गोदाम राइस मिल में मंगलवार की देर रात्रि बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे. इसके बाद बसमतिया थाना से पहुंची अग्निशामक टीम व ग्रामीण ने अथक प्रयास से आग पर काबू. तब तक राइस मिल में रखे लाखों रुपये मूल्य की धान, चावल, पार्ट्स जलकर नष्ट हो गये. राइस मिल के संचालक ओमप्रकाश कुशवाहा ने बसमतिया थाना व नरपतगंज सीओ को आवेदन देकर जांच करने की मांग की है. जानकारी के अनुसार बसमतिया पैक्स राइस मिल में मंगलवार की देर रात्रि बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. इस घटना में 10 लाख से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. मामले को लेकर बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि पीड़ित मिल मालिक के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं सीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि अगलगी की सूचना मिली है. आग कैसे मिल में लगी. इसकी जांच करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है