बिजली चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज

अवैध तरीके से बिजली का उपभोग कर रहे उपभोक्ताओं के विरुद्ध विभाग का रवैया सख्त

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 23, 2025 7:52 PM

कुर्साकांटा. राज्य सरकार ने 125 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी है. इसके बाद भी बिजली उपभोक्ता अवैध तरीके से बिजली जलाने से गुरेज नहीं कर रहे. ऐसा ही एक मामला प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रहटमीना के वार्ड संख्या 10 डोरिया में सामने आया है. कनीय अभियंता पीएसएस कुर्साकांटा अरविंद कुमार ने बताया कि बिजली उपभोक्ता सोहेंद्र यादव पिता नसीबलाल यादव का बिजली कनेक्शन बिजली बकाया राशि के कारण पूर्व में विच्छेद कर दिया गया था. लेकिन बकाया राशि नहीं जमा कर उनके द्वारा अवैध तरीके बिजली का उपभोग किया जा रहा था. छापेमारी के क्रम में मामला सामने आने के बाद बिजली मीटर जब्त करते हुए बकाया राशि 48 हजार 737 रुपए के विरुद्ध कुर्साकांटा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कनीय अभियंता ने बताया कि अवैध तरीके से बिजली का उपभोग कर रहे उपभोक्ताओं के विरुद्ध विभाग का रवैया सख्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है