नाबालिग किशोरी के अपहरण मामले में प्राथमिकी दर्ज
प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी को गांव के ही एक 17 वर्षीय किशोर द्वारा अपहरण कर ले जाने का मामला सामने आया है.
पलासी. प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी को गांव के ही एक 17 वर्षीय किशोर द्वारा अपहरण कर ले जाने का मामला सामने आया है. मामले में कथित अपहृता की नानी ने पलासी थाना में किशोर सहित तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें सोनू मांझी, पमरा मांझी व ललिता देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. घटना बीते 21 मई संध्या की बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़िता नानी के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. ——————— मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज पलासी. प्रखंड क्षेत्र के बनगामा गांव के शफक्कत हुसैन ने आपसी विवाद में मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें रइश उद्दीन, मो कैशर, मो सालम व मो सनवर को अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
