बिजली चोरी के आरोप में नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

प्रखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सौरगांव के अलग-अलग जगहों पर अवैध बिजली जलाने को लेकर कनीय विद्युत अभियंता ने कुर्साकांटा थाना में 09 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी.

By PRAPHULL BHARTI | March 18, 2025 6:37 PM

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सौरगांव के अलग-अलग जगहों पर अवैध बिजली जलाने को लेकर कनीय विद्युत अभियंता ने कुर्साकांटा थाना में 09 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. कनीय विद्युत अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि सौरगांव वार्ड 04 निवासी बिमल सरदार पिता पोषण सरदार, अधीन सरदार पिता सरयुग सरदार, अनिल सरदार पिता शोभित सरदार, सुनील सरदार पिता शोभित सरदार व सूरज सरदार पिता खरीलाल सरदार तो कोतहपुर पोखरवा वार्ड 06 निवासी हरि लाल मंडल पिता रुचि लाल मंडल, देवानंद मंडल पिता टीटू मंडल, मुकेश मंडल पिता देवनारायण मंडल व दिनेश मंडल पिता चतुरी मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि विद्युत अभियंता के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. —————————— आपसी विवाद में मारपीट, दो घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में मंगलवार को आपसी विवाद में मारपीट में दो व्यक्ति घायल हो गया. दोनों घायलों को पीएचसी पलासी लाया गया. घायलों में बलुआ ड्योढ़ी गांव की चांदनी देवी व बुद्धि सोहंदर गांव के कमल कुमार साह शामिल हैं. इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सक डॉ परवेज हयात ने बताया कि दोनों घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है