फिल्मकार राजेश राज को किया सम्मानित
कार्यक्रम में कई लोग थे मौजूद
फारबिसगंज. स्थानीय संस्था पंडित रामदेनी तिवारी द्विजदेनी क्लब द्वारा सोमवार को प्लस टू द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय में हेमंत यादव की अध्यक्षता व विनोद कुमार तिवारी के संचालन में एक कार्यक्रम का आयोजन कर मशहूर फिल्मकार, सिनेमेटोग्राफर, कलाकार व टीवी धारावाहिक निर्माता शहर के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी राजेश राज को शाॅल ओढ़ाकर व पुस्तक भेंटकर फणीश्वर नाथ रेणु स्मृति कला सम्मान से सम्मानित किया. यह सम्मान उन्हें मुख्य अतिथि रिटायर्ड बीइओ प्रमोद कुमार झा, क्लब के अध्यक्ष व संवदिया के सह संपादक, साहित्यकार हेमंत यादव, उपाध्यक्ष अरविंद ठाकुर, संस्थापक बिनोद कुमार तिवारी व उपस्थित अतिथियों ने अपने हाथों प्रदान किया गया. इस अवसर पर अराजेश राज ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही गौरव की बात है कि मुझे अपने ही घर में आज सम्मानित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
